RSCIT Result 2025(VMOU) 24 August RKCL Exam result 2025

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के सहयोग से कई चरणों में आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसे 24 अगस्त 2025 को विभिन रिक्सा केन्द्रो पर आयोजित की गयी है। परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट सितम्बर 2025 में rkcl.vmou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है।

RSCIT Result 2025

जैसा की आप सभी परीक्षार्थी जानते है की वीएमओयू द्वारा 24 अगस्त 2025 को राज्ये के विभन परीक्षा केन्द्रो में RSCIT एग्जाम का सफल आयोजन किया गया है। तथा एग्जाम में उपस्थित उमीदवारो का रिजल्ट त्यार किया जायेगा। जिसमे लगभग एक महीने का समय आमतौर पर लगता है। इसलिए परीक्षार्थी धेर्ये रहे। VMOU द्वारा सितम्बर 2025 में आधिकारिक साइट rkcl.vmou.ac.in ऑनलाइन रिजल्ट लिंक एक्टिवा कर दिया जायेगा।

RSCIT Result 2025- 24 August rkcl Exam result 2025

24 August rkcl Exam 2025 Details

Event Details
Exam DateAugust 24, 2025
Exam Conducting BodyVardhman Mahaveer Open University (VMOU
Exam FormatOffline
Result DateSep. 2025
Official Websiterkcl.vmou.ac.in

RSCIT 24 August Result 2025

  • RKCL परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा में कुल 35 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिसमे प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
  • परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 28 अंक (14 प्रश्न सही) प्राप्त करने होते हैं।
  • परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होती है।
  • इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है, इसलिए गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटे जाते।

Rscit 24 august result 2025 pdf download

RSCIT परिणाम जारी होने की प्रक्रिया, सबसे पहले OMR बेस परीक्षा करवकई जाती है, इसके पश्चात ओएमआर शीटों का मूल्यांकन किया जाता है, और परिणाम तैयार किया जाता है। इसके बाद, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट (rkcl.vmou.ac.in) पर जारी करता है।

RSCIT Result कैसे चेक करे?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: VMOU की आधिकारिक वेबसाइट https://rkcl.vmou.ac.in/ पर जाएँ।
  • परिणाम अनुभाग खोजें: अगले पृष्ठ पर “RSCIT परिणाम” अनुभाग खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • परिणाम चुनें: परीक्षा तिथि के अनुसार परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण दर्ज करें: यहाँ से छात्र अपना परिणाम रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि के आधार पर देख सकते हैं। जिला चुनें और अपनी सुविधानुसार विवरण दर्ज करें।
  • परिणाम देखें: विवरण दर्ज करने के बाद, एंटर दबाएँ।
  • परिणाम डाउनलोड करें: यहाँ से परिणाम ठीक से देखें और डाउनलोड करें।

RKCL 24 Aug. Result 2025 official website

Result Link >>> https://rkcl.vmou.ac.in/
Home Page >>>> Click

Summary:- यहां RKCL 24 Aug. एग्जाम रिजल्ट के बारे में बताया गया है। छात्र यहां दिए गए लिंक से सितम्बर 2025 में जारी RKCL रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment